बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस नेता नरेश मीणा ने अंता से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद उन्होंने निर्दलीय मैदान में उतरने का फैसला किया है और 14 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण ने स्पष्ट किया है कि कांग्रेस की ओर से प्रमोद जैन भाया प्रत्याशी होंगे। भाजपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।