Rajasthan Politics: Manna Lal Rawat के बयान पर Rajkumar Roat ने किया पलटवार | Latest News

  • 3:46
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2024

Rajasthan Politics: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की ऐलान हो चुका है. ऐसे में सियासत शुरू हो गई है. अब नई सियासत उदयपुर के आदमखोर पैंथर(Panther) पर शुरू हो गई है. दरअसल, उदयपुर जिले में गोगुंदा, सायरा और अब शहर के नजदीक बढ़गांव तहसील में पैंथर का आतंक शुरू हो गया है. बीते 19 सितंबर से शुरू हुआ पैंथर का अटैक अब भी जारी है जो पालतू पशु के अलावा इंसानों को निशाना बना रहा है. वन विभाग आदमखोर पैंथर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू कर रही है. लेकिन अब इस पर प्रदेश में नेताओं के द्वारा राजनीति शुरू हो गई है.हाल ही में भारत आदिवासी पार्टी के कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया(Social Media) पर पोस्ट डालकर पैंथर के हमले को साजिश बताया था. इस पर उदयपुर के सांसद मन्नालाल रावत( Manna Lal Rawat) ने फेसबुक पोस्ट(facebook post) के जरिए जवाब देते हुए लिखा कि

संबंधित वीडियो