दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ लगाए गए आपत्तिजनक नारों पर सियासत गरमा गई है। जयपुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजू मीणा (Manju Meena) के वीडियो पर संसद से लेकर राजस्थान तक बवाल मचा हुआ है। राज्यसभा में जेपी नड्डा और लोकसभा में किरेन रिजिजू ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। वहीं, राजस्थान में बीजेपी विधायक आचार्य बालमुकुंद ने इसे पीएम और देश का अपमान बताया है। दूसरी ओर, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tikaram Jully) ने कांग्रेस का बचाव करते हुए इसे महज राजनीतिक विरोध और नारेबाजी करार दिया है। देखिए पूरी रिपोर्ट।