Rajasthan River Pollution: नदियों में प्रदूषण पर Supreme Court सख्त! बनाई High Level Committee

  • 5:09
  • प्रकाशित: नवम्बर 21, 2025

राजस्थान की जोजरी (Jojari), बांडी और लूनी नदियों में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने NGT (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के आदेश पर लगी रोक को हटा दिया है और प्रदूषण की निगरानी के लिए एक 'हाई लेवल इको-सिस्टम ओवरसाइट कमिटी' का गठन किया है। इस कमिटी की अध्यक्षता पूर्व जस्टिस संगीत लोधा करेंगे। यह कमिटी जोधपुर, पाली और बालोतरा में नदी प्रणाली के पुनर्जीवन (River Rejuvenation) की निगरानी करेगी। कोर्ट ने माना है कि इस प्रदूषण से करीब 20 लाख लोग प्रभावित हो रहे हैं, इसलिए जनहित में तत्काल कदम उठाना जरूरी है। 

संबंधित वीडियो