Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कुंभ से लोट रहे तीन श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. इनके अलावा गाड़ी का ड्राइवर और एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह हादसा इतना इतना भीषण था कि स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की छत उड़ गई है. गाड़ी के साइड पिलर और दरवाजे चकनाचूर हो गए हैं.