Rajasthan Roadways: Jaipur से Delhi का सफर होगा सस्ता, रोडवेज चलाएगा नई एसी बसें

  • 3:00
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2024

Rajasthan Roadways: रोडवेज की AC बस में यात्रियों की घटती संख्या के बाद प्रशासन किराया घटाने पर विचार कर रही है. दिल्ली-जयपुर रूट पर इन बसों में आधी सीटें खाली रह जाती हैं. जयपुर से दिल्ली जाने के लिए डबल डेकर, वंदे भारत और शताब्दी जैसी ट्रेन भी उपलब्ध हैं, और डबल डेकर, शताब्दी का किराया भी AC बस से कम है, इसलिए यात्री अब AC बस की तरफ कम रुख कर रहे हैं.

संबंधित वीडियो