ACB Acion In Jaipur: जयपुर में लाखों रुपये के साथ ट्रैप हुए ACB के ASP Jagram Meena | Top News

ACB Acion: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने अपने विभाग के बड़े अधिकारी पर शिकंजा कसा है. जयपुर एसीबी की टीम ने एसीबी के एडिसनल एसपी (ASP) को ट्रैप किया है. आश्चर्य की बात यह है कि एडिशनल एसपी जगराम मीणा झालावाड़ में पोस्टेड थे. लेकिन तबादले के बाद वह यहां से विदा होकर जा रहे थे. लेकिन एसीबी के एडिसनल एसपी झालावाड़ से निलके तो सही, लेकिन वह अपनी मंजिल तक पहुचते उससे पहले ही जयपुर एसीबी की टीम ने उन्हें ट्रैप कर किया तो उनकी गाड़ी से 9.5 लाख रुपये बरामद हुए. 

संबंधित वीडियो

Kirori_Lal
3:57
सितंबर 29, 2025 14:40 pm IST
Rajasthan1PM
3:48
सितंबर 29, 2025 13:41 pm IST
12am_garba_raj
7:17
सितंबर 29, 2025 13:15 pm IST