Rajasthan School Rule: राजस्थान में शिक्षा व्यवस्था को एक नई दिशा देने की कवायद के तहत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को कोटा में एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में एक जैसी यूनिफॉर्म होगी. इस फैसले के साथ राज्यभर के स्कूलों में पोशाक को लेकर चल रही भिन्नता समाप्त हो जाएगी. #RajasthanEducation #MadanDilawar #NewUniformRule #TieBanned #SchoolReforms #EducationPolicy #RashtraganMandatory