Rajasthan SI Paper Leak Case: पेपरलीक के मास्टरमाइंट तुलचाराम को कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस


तुलछाराम (Tulcharam) की शादी 2006 में नविता से हुई थी. इसके बाद बीकानेर (Bikaner) में चाणक्य नाम से कोचिंग खोल ली. बीकानेर में ब्लूटूथ से नकल करवाने वाली गैंग का मास्टरमाइंड एसपी नवीता खोखर (SP Navita Khokhar) का पति निकला. वह 1991 में सब-इंस्पेक्टर बना था. बता दें पुलिस तुलचाराम को कोर्ट लेकर पहुंची है.

संबंधित वीडियो