Rajasthan Teej Festival: हरियाली तीज के मौके पर CM भजनलाल ने की ये अपील

  • 32:45
  • प्रकाशित: अगस्त 07, 2024

 Rajasthan Teej Festival: श्रावण शुक्ल तृतीया हरियाली तीज को सिटी पैलेस के जनानी ढ्योढ़ी से तीज माता की सवारी रियासतकालीन शाही ठाठ बाट से निकली। सुर्ख लाल पोशाक में स्वर्णाभूषण से सुसज्जित तीज माता जैसे ही चांदी की पालकी में सवार होकर त्रिपोलिया गेट से बाहर आईं तो सड़क, बरामदों और छतों पर बैठे श्रद्धालुओं ने तीज माता के जयकारों से चारदीवारी को गूंजायमान कर दिया.

संबंधित वीडियो