राजस्थान: जातीय समीकरण से समझिए कहां किसका पलड़ा भारी?

  • 25:39
  • प्रकाशित: मार्च 29, 2024
Lok Sabha Election 2024: आज प्रोग्राम में हम देशभर में चुनावी लिहाज़ से सबसे अहम पहलू पर बात करेंगे औऱ ये पहलू है–जाति। भारत में तो कहा भी जाता है कि जाति और राजनीति, कभी अलग नहीं हो सकते और चुनावी राजनीति में तो पार्टियां सारी बिसात ही जाति-तबकों के इर्द-गिर्द बिछाती हैं। राजस्थान में लोकसभा चुनाव में जातिगत चुनावी हिसाब-किताब को तमाम आंकड़ों के जरिए आपके सामने सरल अंदाज में डिकोड करेंगे।

संबंधित वीडियो