राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) के बजट सत्र में गुरुवार को नए जिलों के निरस्तीकरण के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने सरकार पर 'पिक एंड चूज' की नीति अपनाने का आरोप लगाया और फैसले को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया. कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी करते हुए वेल में हंगामा किया. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी.