Weather Alert: राजस्थान में दिन में धूप खिलने के साथ ही आसमान साफ नजर आ रहा है. शीतलहर से भी जल्द राहत मिल सकती है. अगले 48 घंटे के दौरान पारा चढ़ने के साथ ही ठंड का असर भी कम होना शुरू हो जाएगा. वहीं, 22 से 24 जनवरी के बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. राज्य के उत्तरी और पश्चिमी भाग में मावठ होगी. बीते 24 घंटो के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 29.7 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि अलवर और फतेहपुर में पारा 3 डिग्री था. कई जगह शीतलहर के साथ ही उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्के से घना कोहरा दर्ज किया गया. #rajasthanweather #weather #weatherforecast #coldwar #coldwave #ndtvrajasthan #rajasthannews