Weather today in Rajasthan: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार बिगड़ रहा है. उत्तरी और पश्चिमी जिलों में पड़ रही कड़ाके की ठंड (Rajasthan Winter) ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. इससे बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) ने इसका कारण उत्तरी हवाओं का असर बताया था जिसके चलते तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.