राजस्थान(Rajasthan) को केंद्र सरकार से बड़ी सौगात मिली है, जिससे राज्य के विकास को नई रफ्तार मिलेगी। हाल ही में, 300 करोड़ रुपये से अधिक की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिसमें रामदेवरा और पोकरण के बीच नई रेल लाइन का निर्माण शामिल है। इस परियोजना से यात्रा में 38 किलोमीटर की कमी आएगी, जिससे लोगों को आवागमन में आसानी होगी।