Rajasthan Weather Update: अलवर चोपान की थाना इलाके में देर रात अंधड़ से लोग हादसे का शिकार हो गए. दरअसल पथरेड़ी गांव में तेज अंधड़ और बारिश से कच्चे मकान की दीवार ढह गई। दीवार गिरने से परिवार के तीन लोग मलबे में दब गए। हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई । जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अलवर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. परिजन ने कहा कि मकान की दीवार कच्ची और बिना लेटर के बनी थी... जिससे अंधड़ में हादसा हो गया...उधर घटना के बाद गांव में मातम छाया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है #alwar #rajasthan #latestnews #viralvideos