Weather Today in Rajasthan: प्रदेश में मौसम का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. कल यानी शुक्रवार को दिनभर जोधपुर और जयपुर में बादल लुकाछिपी खेलते रहे. पिछले कुछ घंटों में अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. लेकिन राहत के दिन चले गए क्योंकि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 5-6-7 अप्रैल को मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा और दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में लू चलने की संभावना है.