ये कहानी है एक ऐसी महिला की जो पाकिस्तान (Pakistan) की है लेकिन तमाम संघर्षों के बाद अब वो राजस्थान (Rajasthan) के टोंक (Tonk) के एक गांव की सरपंच है महिला का नाम है नीता कंवर. (Neeta Kanwar) बता दें नीता कंवर ने भारत की नागरिकता पाने के लिए 18 साल संघर्ष किया. अब सरपंच बनने के बाद गांव की महिलाओं के जीवन की तस्वीर बदल रही हैं. NDTV के संवाददाता ने नीता कंवर (Neeta Kanwar) से बात की है उन्होंने क्या कुछ कहा सुनिए.