Rajasthan News: पत्थर को भी जब हाथों से तराशा जाता है तो उसमें भी भगवान के दर्शन हो जाते हैं. इसी कला के लिए राजस्थान के डीडवाना जिले में भूणी गांव के मूर्तिकारों को पूरे देश में जाना जाता है. गांव में 300 से ज्यादा लोग, मूर्तिकला के व्यापार से जुड़े हुए हैं और सभी 40 से ज्यादा कारखानों में पत्थरों को तराश कर मूर्तियां बनाने का काम करते हैं. इसके साथ ही कई लोग घरों में भी छोटी मूर्तियां बनाकर बेचते हैं. इसी वजह से डीडवाना के भूणी गांव को मूर्तिकारों का गांव भी कहते हैं.