राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) में एक 20 महीने का मासूम जूझ रहा है. इस बीमारी का इलाज भारत में तो संभव भी नहीं है। इस बीमारी का नाम जानने से पहले आपको बता दें कि उसका इलाज करवाने के लिए लगभग 17 करोड़ रुपए के इंजेक्शन की जरुरत है. इस खतरनाक बीमारी का नाम स्पाइनल मस्कुलर एटोफी है, जिसकी चपेट में मासूम ह्रदयांश शर्मा आ गया. इसका इलाज दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन (Injection) है. बता दें कि इस इंजेक्शन की कीमत 17.5 करोड़ रुपए है। बीमारी के इलाज के लिए परिजनों की ओर से मदद की गुहार भी की जा रही है। जिससे मासूम ह्रदयांश की जान बचाई जा सके.