Rajasthan Winter:'Minus' का टॉर्चर, Nagaur और Fatehpur में जमीं बर्फ | Rajasthan Top News

  • 9:13
  • प्रकाशित: जनवरी 12, 2026

Today Weather in Rajasthan: उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है और हालात ये हैं कि राजस्थान (Rajasthan) के कई इलाकों में पारा शून्य के भी नीचे लुढ़क गया है. दिल्ली(Delhi) में भी इस साल की सबसे सर्द सुबह रविवार की रही, जहां न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.प्रदेश की बात करें तो रविवार को दो जिलों में कड़ाके की बर्फ़ीली ठंड रही; सीकर के फतेहपुर में तापमान -3.4 डिग्री और नागौर में -1.0 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. राज्य के सात शहरों - फतेहपुर, नागौर, पिलानी, सीकर, लूणकरणसर, झुंझुनू और चूरू - में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.

संबंधित वीडियो