BJP's agitation against BAP MLA Jaykrishna Patel: रिश्वतकांड मामले में गिरफ्तार भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल के खिलाफ होर्डिंग्स लगाए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के बांसवाड़ा कार्यालय द्वारा ये होर्डिंग्स लगाए गए हैं. इसमें लिखा है- रिश्वतखोर विधायक के खिलाफ जन आंदोलन. यह आंदोलन बांसवाड़ा स्थित कुशलबाग मैदान नें आज (18 मई) को होगा. इस होर्डिंग्स के फोटो को शेयर करते हुए बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) ने बीजेपी को घेरने की कोशिश की. उन्होंने इसका विरोध करते हुए कहा कि बांसवाड़ा जिले के भाजपा नेता इतनी नीचता पर आ जाएंगे, कभी कल्पना भी नहीं की थी