Banswara News: बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत (Rajkumar Rot) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात के दौरान उन्होंने भील प्रदेश (Bhil Pradesh) बनाने की मांग की. साथ ही उन्होंने बांसवाड़ा जिले में प्रस्तावित टाइगर प्रोजेक्ट रोकने की मांग भी की है. बीस मिनट की मुलाकात में सांसद रोत ने प्रधानमंत्री से कई मांगो पर चर्चा की. #banswaranews #rajkumarrot #pmmodi #bhilpradesh #TigerProject #TribalRights #BanswaraUpdates #PMMeeting #RajkumarRotDemands #BhilRegion #SaveTribalLand