Rajsamand News: राजसमंद में एक ऐसा अनोखा मंदिर है. जहां दर्शन के दौरान ठाकुर जी का आशीर्वाद लेते समय भक्तों को झापट मारी जाती है. अब आप ये सोच रहे होंगे कि झापट क्या होता है...तो आपको ये आगे बताएंगे...ये परंपरा इस मंदिर में कई सौ सालों से चलती आ रही है. यहां और झापट मारने के लिए एक व्यक्ति को भी रखा गया है...जिसे हर महीने तनख्वाह दी जाती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या होता है झापट और क्या है ये अनोखी परंपरा...देखिए ये रिपोर्ट.