Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में 15 अगस्त को सीएम भजनलाल के दौरे के बीच प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैया ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया है. शुक्रवार को जोधपुर में सीएम के कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर एक 13 वर्षीय बच्चे का सड़क हादसा का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई. यह घटना प्रशासन और सिस्टम पर बड़े सवाल खड़े कर रही है. वीवीआईपी मूवमेंट होने के बावजूद घटना स्थल पर समय से एंबुलेंस नहीं पहुंची और बच्चे को ऑटो रिक्शा से अस्पताल ले जाना पड़ा है.