हम आपको अफीम की खेती से जुड़ी कहानी के बारे में बताएँगे चित्तौड़गढ़ लिए चलते हैं काला सोना के नाम से मशहूर है अफीम की खेती । दूसरी फसलों से खेती बिल्कुल अलग है । किसान अफीम तो उगाते है लेकिन उन किसानों पर खेती का कोई नियंत्रण नहीं है । नारकोटिक्स विभाग ये तय करता है की कब फसल उगानी है कब उनपर चीड़ चलाना है और कब अफीम के डोडे को तोड़ कर रखना है । अफीम की खेती से जुड़ी हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट देखिए ।