Ram Mandir: Ajmer के इस राम भक्त ने बालू मिट्टी से बना डाला ये राम मंदिर

  • 1:54
  • प्रकाशित: जनवरी 20, 2024

अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को श्रीरामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) होगी. इसे लेकर पूरे देश में आस्था का माहौल है. प्रभु राम के भक्त अलग-अलग अंदाज में इस ऐतिहासिक पल को संजो रहे हैं. अजमेर (Ajmer) के पुष्कर (Pushkar) जिले में भी एक ऐसा राम भक्त है जिसने कई दिनों की कड़ी मेहनत करके बालू मिट्टी के माध्यम से श्री राम मंदिर की कलाकृति बनाई भगवान को समर्पित की है. पुष्कर के सैंड आर्टिस्ट अजय रावत (Sand Artist Ajay Rawat) ने सबसे बड़े राम मंदिर की ये कलाकृति बनाई है. अजय रावत ने बताया, 'करीब एक महीने पहले मैंने कलाकृति बनाने की शुरुआत की थी जो आज पूरी हो चुकी है.' पुष्कर स्थित रेत के थोरो में बालू मिट्टी का राम मंदिर तैयार किया गया है. इस कलाकृति की 20 जनवरी को वैदिक मंत्रोच्चर के साथ पूजा अर्चना कर शुरुआत की गई.

संबंधित वीडियो