Baba Ramdev Ji: बाबा रामदेव जी के 641वें भादवा मेले का विधिवत शुभारंभ रूणिचा धाम रामदेवरा में ब्रह्म मुहूर्त में हुआ. गादीपति राव भोम सिंह तंवर ने पंचामृत से अभिषेक कर पूजा-अर्चना के साथ मेले की शुरुआत की घोषणा की. एडीएम परसाराम और एसपी अभिषेक शिवहरे ने बाबा की समाधि का चांदी की बरक से विशेष श्रृंगार किया कर चादर और फूल मालाएं अर्पित की. सुबह तीन बजे ध्वजारोहण और मंगला आरती के साथ बाबा के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा. देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे, और बाबा का दरबार अब 23 घंटे खुला रहेगा. बाबा रामदेव जी की समाधि पर हर जाति, धर्म और समुदाय के लोग माथा टेकते हैं, और अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं. #babaramdevji #latestnews #viralvideo #jaisalmer