Ranthambore Tiger Reserve: एक बार फिर त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर बाघों की दस्तक, वन विभाग अलर्ट। Top

  • 9:24
  • प्रकाशित: दिसम्बर 20, 2025

Ranthambore Tiger Reserve: बाघों की नर्सरी के नाम से मशहूर राजस्थान के सबसे बड़े रणथंभौर टाइगर रिजर्व की पैराफेरी और कोर एरिया में इन दिनों बाघों की लगातार बढ़ती मौजूदगी लोगों के लिए चिंता का कारण बनती जा रही है. रणथंभौर से सटे ग्रामीण इलाकों से लेकर रिजर्व के हृदय स्थल माने जाने वाले त्रिनेत्र गणेश मार्ग, रणथंभौर दुर्ग और जोगी महल गेट के आसपास लगातार बाघों की चहलकदमी देखी जा रही है. जंगल के बीच स्थित इन धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर श्रद्धालुओं और सैलानियों की आवाजाही बनी रहती है, ऐसे में बाघों का लगातार मूवमेंट किसी बड़े हादसे की आशंका को बढ़ा रहा है. वन विभाग द्वारा भले ही बाघों की निगरानी और ट्रैकिंग की जा रही हो, लेकिन जमीनी हालात अब भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं कहे जा सकते. #RanthamboreTigerReserve #TigerSighting #RajasthanWildlife #TrinetraGaneshTemple #RanthamboreFort #SawaiMadhopur #TigerTerror #WildlifeAlert #ForestDepartment #RajasthanTourism #TigerCapital #ManAnimalConflict

संबंधित वीडियो