RAS officer Taru Surana Dies: Dengue से उदयपुर की RAS तरु सुराणा अधिकारी की मौत | Latest News

  • 6:29
  • प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2024

RAS officer Taru Surana Dies: राजस्थान की एक और होनहार अधिकारी बीमारी की भेंट चढ़ गई. जोधपुर की SDM प्रियंका बिश्नोई के बाद अब उदयपुर की RAS अधिकारी डॉ. तरु सुराणा की डेंगू से मौत हो गई है. तरु उदयपुर की ही रहने वाली थी और उदयपुर में DIG स्टांप पर पर तैनात थी. इसी दौरान उन्हें डेंगू हुआ और उपचार शुरू किया. हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें उदयपुर से एयरलिफ्ट भी किया गया. चेन्नई में एक हॉस्पिटल में उपचार के दौरान आज उन्होंने अंतिम सांस ली. तरु सुराणा के निधन के बाद RAS एसोसिएशन ने दुख व्यक्त किया है.

संबंधित वीडियो