RAS Result 2023: धौलपुर जिले की किसान की बेटी प्रिया शर्मा ने पहले ही प्रयास में आरएएस परीक्षा पास कर 686 वी रैंक हांसिल की है। प्रिया ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और भाइयों को दिया है। प्रिया शर्मा ने बताया लक्ष्य निर्धारित है तो कोई भी बाधा मुश्किल नहीं है। आरएएस परीक्षा पास करने का सपना बचपन से ही रहा था। #RASResult2023 #RPSC #RajasthanPSC #RASExam #CivilServices #ExamResults #AjmerToppers #KushalChoudhary #AnkitaParashar #ParmeshwarChoudhary #priyasharma