राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) भर्ती परीक्षा 2023 का परिणाम जारी हो गया है और कई प्रेरणादायक कहानियां सामने आई हैं। अजमेर के कुशल चौधरी ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया। वहीं, नागौर के परमेश्वर चौधरी ने तीसरी रैंक पाकर लैब असिस्टेंट से अब RAS अधिकारी बनने का सफर तय किया। कोलायत के विकास सियाग, जो एक ट्रक चालक के बेटे हैं, उन्होंने भी दसवीं रैंक हासिल कर साबित किया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। इसके साथ ही, बस्सी की बराला पंचायत की दो बेटियों, शिलू और नीतू ने भी क्रमशः दूसरी और छठी रैंक पाकर गांव का नाम रोशन किया है।