Jaisalmer News: देश की पश्चिमी सरहद पर सुदूर रेगिस्तान के बीच बसा जैसलमेर (Jaisalmer), जिसे शिक्षा के क्षेत्र में भले ही पिछड़ा कहा जाता हो, लेकिन यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. ऐसी ही एक अनोखी प्रतिभा के धनी हैं जैसलमेर के धोलिया (Dholia) गांव के रहने वाले रविंद्र विश्नोई (Ravindra Vishnoi). रविंद्र की उम्र मात्र 21 साल है और उन्होंने अब तक कुल 4 आविष्कारों का पेटेंट अपने नाम करवा कर जिले का गौरव बढ़ाया है. रविन्द्र ने 2021 में "ऑटोमेटिक सपोर्ट स्टैंड एन्ड सिस्टम थीरियोफ" का अविष्कार कर पेटेंट फाइल किया था. आख़िरकार 24 जनवरी 2024 को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय द्वारा पेटेंट प्रमाण पत्र जारी किया है. रविंद्र की पीएम मोदी (PM Modi) भी तारीफ कर चुके हैं.