RGHS Scam: राजस्थान में राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम (RGHS Scheme) में बड़ा घोटाला चल रहा है. पहले भी इसके खिलाफ कार्रवाई की गई है. लेकिन एक बार फिर चिकित्सा विभाग ने सख्त कदम उठाया है. सरकार की ओर से पहले ही योजना में अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे. इसके बाद चिकित्सा विभाग ने योजना में विभिन्न अनियमितताओं को देखते हुए 5 डॉक्टर समेत 9 कर्मियों को निलंबित कर दिया है.