RJS Result: राजस्थान की बेटियों ने लहराया परचम, जोधपुर की राजनंदनी जोधा को मिली 9वीं रैंक

  • 5:00
  • प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2024

RJS Result: राजस्थान हाईकोर्ट ने रविवार को राजस्थान ज्यूडिशल सर्विस (आरजेएस) का अंतरिम परिणाम जारी कर दिया है. जिसमें कुल 222 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप में चयन हुआ है. इस बार भी अंतरिम परिणाम में टॉप 10 रैंक में बेटियों ने बाजी मारी है. आरजेएस के परिणाम में जोधपुर ने भी फिर एक बार अपना परचम लहराया. जोधपुर की बेटी राजनंदनी जोधा ने आरजेएस परीक्षा में 182 के साथ 9वी रैंक हासिल की है. जोधपुर के बीजीएस निवासी अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह जोधा की पुत्री राजनंदनी जोधा का दूसरे प्रयास में राजस्थान ज्यूडिशल सर्विस में चयन हुआ है और वर्तमान में वह जूनियर लीगल ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं.  

संबंधित वीडियो