Road Accident: Bundi में भीषण सड़क हादसा, Truck-Car की जोरदार टक्कर

  • 10:18
  • प्रकाशित: दिसम्बर 18, 2025

राजस्थान के बूंदी (Bundi) में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। सदर थाना क्षेत्र के सिलोर पुलिया (Silor Puliya) पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर (Truck) अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। कार में टोंक नंबर की गाड़ी में 4 युवक सवार थे जो ट्रक के नीचे बुरी तरह दब गए। ट्रक में बजरी भरी होने के कारण कार पूरी तरह पिचक गई। क्रेन और कटर की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अब तक 3 लोगों को निकालकर कोटा रेफर किया गया है, जबकि एक व्यक्ति को निकालने का प्रयास जारी है। मौके पर भारी जाम लग गया है। 

संबंधित वीडियो