Rohit Godara Gang: सीकर जिले के हाई प्रोफाइल लोगों को फिरौती के लिए धमकाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. सीकर के खाटूश्यामजी सहकारी समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर पूनियां को रोहित गोदारा ने विदेशी नंबरों से कॉल करके फिरौती के लिए धमकी दी. श्यामसुंदर पूनियां ने खाटूश्यामजी पुलिस थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया है. डेढ़ महीने पहले पूनिया को लॉरेंस गैंग से भी धमकी मिल चुकी है. #KhatuShyamJi #RajasthanCrime #RohitGodara #LawrenceBishnoiGang #SikarNews #ExtortionCase #ShyamSundarPuniya #rajasthannews #policecase #crimeupdate