Royal family Dispute Bharatpur: दिल्ली को ललकारने वाला राजघराना घरेलू हिंसा में कैसे फंसा?

Royal Family Dispute: पूर्व राज परिवार में चल रहे पारिवारिक विवाद पर चामुंडा मंदिर में 36 कौमों की महापंचायत हुई. पंचायत में लोगों ने कहा कि महाराज विश्वेंद्र सिंह 36 कौमों के मुखिया हैं. मुखिया के साथ अत्याचार और अन्याय सहन नहीं करेंगे. कभी इस राजघराने ने दिल्ली को भी ललकारा था .

संबंधित वीडियो