जयपुर पुलिस ने भ्रष्टाचार और जालसाजी के एक ऐसे खेल का पर्दाफाश किया है जिसने पूरे सिस्टम को हिलाकर रख दिया है। गिरफ्तार RPS अधिकारी रितेश पटेल और उसके गुर्गे इरफान खान ने मिलकर न केवल खाकी को दागदार किया, बल्कि कानून का मजाक भी बनाया।