राजस्थान (Rajasthan) में इन दिनों प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी इम्तिहान आरएएस (RAS) मेन्स की तारीख बदलवाने को लेकर अभ्यर्थियों की मांग जोर पकड़ती जा रही है मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों ने जयपुर में राजस्थान (Rajasthan) यूनिवर्सिटी के बाहर धरना भी शुरू कर दिया है अभ्यर्थियों ने राम की सौंगध खाकर सरकार और आरपीएससी से कहा है कि हम माफिया नहीं, अभ्यर्थी हैं और 27-28 जनवरी को होने वाली परीक्षा की तारीख आगे खिसकाई जाए क्योंकि हमें तैयारी के लिए थोड़ा समय और चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे अब इस बीच देखना होगी की भजनलाल सरकार क्या करती है?