जोधपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सदर बाजार थाना क्षेत्र के मानक चौक में एक युवक पर तलवार से जानलेवा हमला हुआ है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। हमले का वीडियो सामने आया है, जिसमें हथियारबंद अपराधी युवक पर ताबड़तोड़ वार करते नजर आ रहे हैं।