बीकानेर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नगर निगम में जमकर हंगामा हुआ। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जबरदस्त खींचतान देखने को मिली। कांग्रेस पार्षदों ने निगम भवन में घुसने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की। इस दौरान महिला प्रदर्शनकारियों और महिला पुलिस कर्मियों के बीच भी झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पिछले दो सालों से नरेगा का भुगतान नहीं हुआ है और अमृत योजना में करोड़ों का भ्रष्टाचार हो रहा है।