जयपुर (Jaipur) में सफाई व्यवस्था चरमराने वाली है। नगर निगम (Nagar Nigam) के सफाई कर्मचारियों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों (11-point demands) को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) का ऐलान कर दिया है। पिछले 5 दिनों से जारी अनशन और प्रशासन के साथ वार्ता विफल होने के बाद यह कदम उठाया गया है। सफाई कर्मचारी यूनियन के नेता नंद किशोर ने चेतावनी दी है कि यह 'आर-पार की लड़ाई' होगी। उनकी प्रमुख मांगों में स्थायी रोजगार, वेतन विसंगतियां दूर करना और सुरक्षा उपकरण शामिल हैं। इस हड़ताल का असर जयपुर समेत पूरे राजस्थान में देखने को मिल सकता है, जिससे 50,000 से ज्यादा कर्मचारी जुड़ सकते हैं। देखिए वीरेंद्र सिंह शेखावत की ग्राउंड रिपोर्ट।