राजस्थान (Rajasthan) में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल अब दो गुटों में बंट चुकी है. एक संगठन, जो UDH मंत्री से मिलकर हड़ताल खत्म करने पर सहमत हो गया है, वही रात से ही काम पर लौटने का ऐलान किया और जयपुर में जमा गंदगी को साफ करने का संकल्प लिया। वहीं, दूसरा संगठन UDH मंत्री की बैठक से संतुष्ट नहीं है और उन्होंने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Agriculture Minister Kirori Lal Meena) से मिलने का फैसला किया है. उनका कहना है कि भर्ती परीक्षा में वाल्मीकि समाज को अनुभव प्रमाण पत्र की मान्यता दी जाए. यह विवाद अब महत्वपूर्ण मोड़ पर है, और सफाई कर्मचारी संगठन के भीतर मतभेद बढ़ते जा रहे हैं.