Sambhar Lake Avian botulism: सांभर झील में प्रवासी पक्षियों की मौत , Rescue Operation जारी

  • 3:56
  • प्रकाशित: नवम्बर 09, 2024

Sambhar Lake Avian botulism: राजस्थान (Rajasthan) का विश्व प्रसिद्ध सांभर झील, जो नमक उद्योग के लिए विश्व प्रसिद्ध है. इस झील में सुदूर सात समुंदर पार करके हजारों परिंदे भी अपना पेट भरने के लिए आते हैं. लेकिन अब इसी सांभर झील में 26 अक्टूबर (October) से अब तक 'एवियन बोटुलिज्म' नामक बीमारी के कारण 500 से अधिक पक्षियों की मौत हो चुकी है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उपचार के बाद करीब 38 पक्षियों को झील में छोड़ा गया. केंद्रीय एवियन अनुसंधान संस्थान, बरेली से आई जांच रिपोर्ट में प्रवासी पक्षियों की मौत की पुष्टि हुई है. जांच में पता चला है कि पक्षियों की मौत 'बोटुलिज्म' के कारण हुई है.

संबंधित वीडियो

don_raj_730pm
8:34
दिसंबर 12, 2025 21:11 pm IST
dharna_raj_8pm
2:29
दिसंबर 12, 2025 21:06 pm IST