Samravata violence: राजस्थान हाईकोर्ट(Rajasthan High Court) से समरावता हिंसा के आरोपियों को बड़ी राहत मिली है. राजस्थान हाईकोर्ट ने समरावता हिंसा के 39 आरोपियों को जमानत दे दी है. ये सभी आरोपी कल जेल से बाहर निकलेंगे. हालांकि समरावता हिंसा मामले में जेल में बंद कांग्रेस के बागी नेता नरेशा मीणा(Naresha Meena) को अभी जेल में ही रहना होगा.