Sanchore News: जलमग्न हुआ सांचौर का Bichhawadi village? | Viral Video | Latest News | Rajasthan

  • 3:52
  • प्रकाशित: दिसम्बर 05, 2025

सांचौर के एक गांव पिछले चार महीने से पानी में डूबा हुआ है लेकिन अब तक किसी ने सूद नहीं ली...ढाणियों से लेकर खेतों तक, गलियों से लेकर मुख्य चौक तक जहां तक नजर जाए वहां केवल पानी ही पानी दिखाई देता है...ग्रामीणों का सामान्य जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है...पंचायत भवन की हालत सबसे ज्यादा खराब है....मुख्य गेट पर लगभग चार फीट तक पानी जमा है....पंचायत घर पिछले चार महीनों से बंद पड़ा है...प्रशासनिक कार्य पूरी तरह ठप हैं...छोटे से दस्तावेजी काम के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है...खेती-किसानी पर जलभराव का असर विनाशकारी साबित हो रहा है.

संबंधित वीडियो