Sanchore News: सांचौर के एक गांव पिछले चार महीने से पानी में डूबा हुआ है लेकिन अब तक किसी ने सूद नहीं ली...ढाणियों से लेकर खेतों तक, गलियों से लेकर मुख्य चौक तक जहां तक नजर जाए वहां केवल पानी ही पानी दिखाई देता है...ग्रामीणों का सामान्य जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है...पंचायत भवन की हालत सबसे ज्यादा खराब है....मुख्य गेट पर लगभग चार फीट तक पानी जमा है....पंचायत घर पिछले चार महीनों से बंद पड़ा है...प्रशासनिक कार्य पूरी तरह ठप हैं...छोटे से दस्तावेजी काम के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है...खेती-किसानी पर जलभराव का असर विनाशकारी साबित हो रहा है. #Sanchore #RajasthanNews #WaterLogging #SanchoreFlood #Kisan #RuralCrisis #AdministrationFail #VillageLife #RajasthanGovernment #FloodLikeSituation #SanchoreUpdate #Panchayat #GroundReport