राजस्थान के सांचौर से एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है। एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (ATS) ने स्थानीय मौलवी ओसामा उमर को गिरफ्तार किया है, जिस पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लिए भारत में स्लीपर सेल तैयार करने और युवाओं को जिहाद की ट्रेनिंग देने का आरोप है। एनडीटीवी की पड़ताल में सामने आया है कि ओसामा पहली नज़र में एक साधारण मौलवी दिखता था, लेकिन अंदर ही अंदर एक खतरनाक एजेंडा चला रहा था। उसे 4 नवंबर को डिटेन किया गया और 6 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि ओसामा 8 नवंबर को दुबई भागने वाला था, जहाँ से उसे अफगानिस्तान के आतंकी कैंप में ट्रेनिंग के लिए जाना था।