Sariska News: सरिस्का में 1 जनवरी 2025 को जंगल की सफारी नहीं होगी. इसकी वजह ये है कि उस दिन सरिस्का में साप्ताहिक अवकाश है. सरिस्का में बुधवार को साप्ताहिक अवकाश होता है और पार्क बंद रहता है. इस दिन नेचर गाइड और जिप्सी चालक भी अवकाश पर रहेंगे